Thu Oct 31 17:42:28 UTC 2024: ## सीएम योगी ने दीपोत्सव पर अयोध्या में की जनता को संबोधित, लोकसभा हार पर व्यक्त किया दुख
**अयोध्या:** उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीपोत्सव 2024 के अवसर पर रामकथा पार्क में आयोजित कार्यक्रम में जनता को संबोधित किया। उन्होंने अयोध्या से भाजपा प्रत्याशी की लोकसभा चुनाव में हार का दर्द व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार ने अयोध्या के लिए जो वादे किए थे उन्हें पूरा किया है।
सीएम योगी ने कहा, “मां सीता की अग्निपरीक्षा बार-बार नहीं होनी चाहिए। हम बटेंगे तो कटेंगे।” उन्होंने रामलला के दर्शन भी किए और कहा कि बजरंगबली की गदा सदा सनातन विरोधियों पर चलेगी। उन्होंने अयोध्या में ‘वोकल फॉर लोकल’ के प्रभाव को भी रेखांकित किया।
सीएम योगी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि “माफिया जैसी होगी सनातन के विरोधियों की दुर्गति।”